Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश का मौसम भी लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है। वही आज से अगले दो दिनों में फिर से बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताया हैं। अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बर्फबारी का दौरा भी शुरू हो जाएगा। वहीं मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बर्फबारी होने की संभावना है।
वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी बर्फबारी तो हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने इन राज्यों को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। वही उत्तर पश्चिम हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। जिसका असर लगभग देखने को मिल रहा है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में लगातार बारिश का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
वही मौसम विभाग की मानें तो अगले 60 घंटे के भीतर उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर तेज आंधी तूफान देखने को मिलेगा। साथ ही बारिश और बर्फबारी का दौर भी लगातार देखने को मिलेगा। वही मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटे में जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की असर देखने को मिलेंगे। साथ ही तेज हवाएं भी लोगों को परेशान कर सकती है।
इसके अलावा सिक्किम पश्चिम बंगाल में भी मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। वही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में बारिश होने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है। वहीं आज से पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। वही आज रात पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा।