Swatantra Samay Exclusive : सीएम के ओएसडी पद से आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा, उज्जैन निवासी जगदीश जोशी बने नए ओएसडी

भोपाल, सीताराम ठाकुर : पूर्व आईएएस अधिकारी आनंद शर्मा ने 13 दिन के भीतर ही मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया, वहीं उज्जैन स्थित सेठी नगर निवासी अशासकीय व्यक्ति जगदीश जोशी को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के पद पर पदस्थ किया है। इनकी सेवा शर्ताें के संबंध में जीएडी कार्मिक अलग से नियम लागू करेगा।

जोशी को मुख्यमंत्री का करीबी बताया जाता है। बताया जाता है कि शिवराज सरकार के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी के पद पर पदस्थ रहे पूर्व आईएएस आनंद शर्मा को मोहन सरकार में 22 फरवरी को सीएम कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी)के रूप में पदस्थ किया गया था। शर्मा को सरकार ने सिंहस्थ कार्य एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विषय के लिए समन्वय की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन शर्मा ने जीएडी द्वारा की गई उनकी नियुक्ति के 13 दिन के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शर्मा के इस्तीफा जीएडी ने 5 मार्च से मंजूर भी कर लिया है। इस संबंध में शर्मा से चर्चा करनी चाही, लेकिन उन्होंने अपना फोन रिसीव नहीं किया।