स्वतंत्र समय, भिंड/भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने बुधवार को कहा-एक भाई साहब पैदल-पैदल घूम रहे हैं। उनकी पार्टी ने पहले तो भगवान राम और उनके जन्मस्थान का विरोध किया। अब कहते हैं कि राम आपके नहीं, हमारे भी हैं। सीएम ने कहा-हमारे और तुम्हारे राम में अंतर है। हम जय श्रीराम कर कारसेवा का आंदोलन करने गए। तुम और तुम्हारे साथ वालों ने गोलियां चलाईं। कांग्रेस ने उनकी पीठ थपथपाई। यह पाप आपके माथे है।
Mohan Yadav का भिंड में पहला दौरा
बतौर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) का बुधवार को भिंड में पहला दौरा था। वे सभास्थल रोड शो कर पहुंचे। एमजेएस ग्राउंड में सहकारिता एवं किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा-आने वाले समय में भिंड के कॉलेज में कृषि की पढ़ाई कराई जाएगी। गौरी सरोवर का विकास कराया जाएगा। नयागांव में महाविद्यालय खोला जाएगा। भिंड – इटावा रोड सिक्सलेन बनेगा। लिलवारी में पुल बनाया जाएगा।
अभागों ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी ठुकराया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा-बड़ी मुश्किल से सुप्रीम कोर्ट का फैसला हुआ। प्रधानमंत्री राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए गए, तब भी आप नहीं आए। लोकार्पण में भी नहीं आए। भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन में हिंदू, मुसलमान, ईसाई … पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा रहा, लेकिन इन अभागों ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी ठुकराया है।