स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर के एयरपोर्ट के कायाकल्प का लोकार्पण समारोह 10 मार्च को होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) वर्चुअली शामिल होंगे। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के नए भवन के साथ पूरा एयरपोर्ट नए लुक में आ गया है। 500 करोड़ रुपए की लागत से ग्वालियर एयरपोर्ट को तैयार किया गया है। इंटरनेशनल लुक में अब यह एयरपोर्ट नजर आ रहा है। जल्द यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित करने का भी प्लान है। वर्चुअली लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादितय सिंधिया मुख्य रूप से शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर लोकार्पण समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 75 हजार लोगों की समारोह में आने की संभावना है। कभी भी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो सकती है।
Narendra Modi वर्चुअल लोकार्पण समारोह में शामिल हो रहे हैं
ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल बनकर तैयार है। फिनिशिंग का काम भी पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई है, जिसे केंद्रीय नागरिक विमाान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी भेजा गया है। उधर जिला प्रशासन ने भी लोकार्पण कार्यक्रम स्थल से लेकर 8 जिलों से लोगों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर ली है। 10 मार्च को दोपहर 2.30 बजे नए एयर टर्मिनल का लोकार्पण समारोह होने जा रहा है। खुद पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) लोकार्पण समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल हो रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में यह समारोह होगा।
आचार संहिता से पहले मिलेगी एमपी के सबसे बड़े एयरपोर्ट की सौगात
ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में 180 एकड़ में बने नए एयरपोर्ट की इमारत बनकर तैयार हो चुकी है। यहां स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाली कलाकृतियों को उकेरा गया है, जो एयरपोर्ट की सुंदरता को और भी बढ़ा रही है। एयरपोर्ट का पूरा लुक शहर के लोग वायरल वीडियो में देख भी चुके हैं। अब सभी को लोकार्पण का इंतजार है। पहले 25 फरवरी को लोकार्पण की संभावना थी, लेकिन अब 10 मार्च की तारीख इसके लिए फाइनल हो चुकी है। पीएमओ से प्रधानमंत्री के वर्चुअली शामिल होने तारीख भी मिल चुकी है।
2022 में हुआ था शिलान्यास, तेजी से बनने वाला एयरपोर्ट है
नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास 16 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। काम को पूरा करने की डेट लाइन पहले 14 सितंबर तय की गई थी। जब काम पूरा नहीं हुआ तो डेट लाइन बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई थी। हालांकि इस अवधि में भी इमारत का ही काफी काम बाकी बचा हुआ था। जनवरी अंत में काम पूरा हो गया है। अब दो दिन बाद इसका लोकार्पण होना है।
3 हजार वाहनों से आएंगे 75 हजार लोग
जिला प्रशासन ने लोकार्पण समारोह को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिससे जैसे ही डेट फाइनल होते ही बसों का इंतजाम करना शुरू कर द या है। क्रञ्जह्र को ग्वालियर-चंबल अंचल के 8 जिलों से लोगों को समारोह स्थल तक लेकर आना है। इसके लिए करीब 1200 बसों सहित तीन से अधिक वाहनों की जरुरत है।
पॉइंट में समझें कैसा होगा आपका एयरपोर्ट
- चार एयरोब्रिज बनाए गए हैं।
- 3 एलीवेटर लगाए गए हैं।
- 1 एलीवेटर गुड्स के लिए लगाया गया है।
- 2 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई है।
- कमर्शियल जोन में तीन कैंटीन सहित फूड जोन होगा।
- दिव्यांगों के लिए टॉयलेट बनाए गए हैं।
- बेबी केयर होम भी बनाया गया है।
यह होगी एयरपोर्ट की खूबी, इतनी आई लागत
- 180 एकड़ में हो रहा तैयार
- 500 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है
- 300 करोड़ पहले चरण में खर्च होंगे
- 1500 यात्रियों की क्षमता होगी
- 700 कारों की पार्किंग क्षमता
- 13 फ्लाइट एक साथ आ सकेंगी
- 9 एयरबस और 4 एटीआर खड़े करने की क्षमता