स्वतंत्र समय, इंदौर
लघु उद्योग भारती इंदौर महानगर द्वारा आयोजित मालवा उद्यमी सम्मेलन एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव ( Conclave ) इंदौर स्थित एसजीएसआईटीएस के सिलवेरिया हॉल में एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप की उपस्थिति में 2 सत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, महिला एवम पुरुष उद्यमियों की उपस्थिति रही।
Conclave में स्टार्टअप आइडिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया
स्टार्टअप कॉन्क्लेव (Conclave) में एसजीएसआईटीएस कॉलेज सहित अन्य विश्वविद्यालयों से पधारे छात्रों ने स्टार्टअप कॉन्क्लेव में स्टार्टअप आइडिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। तत्पश्चात प्रथम चार स्टार्टअप द्वारा मंच से प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमे उन्हें स्टार्टअप की बारीकी से जानकारी दी गई एवं युवाओं द्वारा सफलता की कहानी कही गई और अपने प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ एमएसएमई मंत्री मा. चैतन्य काश्यप एवं एमएसएमई विभाग के संचालक एवं लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक रोहित सिंह ढ्ढ्रस्, लघु उद्योग भारती प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। लघु उद्योग भारती पोलो ग्राउंड के अध्यक्ष पंकज काले जी एवं सचिव विकास गुप्ता के द्वारा लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा का बड़े ही गर्म जोशी से स्वागत किया गया शनिवार के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में इंदौर के उद्योगपति मौजूद थे साथ ही मालवा प्रांत के अन्य जिले उज्जैन शाजापुर सुसनेर देवास महू इत्यादि जिलों से भी उद्योगपतियों ने आकर मंत्री से मुलाकात की एवं इस कॉन्क्लेव को सफल बनाया।
Conclave में उद्योगपतियों की समस्याएं बताई
मध्य प्रदेश लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेश मिश्रा जी द्वारा स्वागत भाषण के साथ ही इस Conclave को सार्थक करते हुए उद्योगपतियों की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। जैसे नर्मदा कैपिटल फंड, प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही दाल मिल एसोसिएशन एवं बरदारी यूनिट की अन्य समस्याओं को भी मंत्री के समक्ष रखा गया। मंत्री ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए उद्योगपतियों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं बताया कि कई समस्याएं उन्हें पहले से ही जानकारी में है जिनके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं कुछ जो नई समस्याएं उन्हें शनिवार को जानकारी में आई उसके लिए उन्होंने अधिकारियों को उचित निर्देश देने का वादा भी किया।
सब्सिडी एवं योजनाओं की डीटेल में दी जानकारी
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग के डायरेक्टर एवं लघु उद्योग निगम के प्रबंध निर्देशक रोहित सिंह ने शासन द्वारा एमएसएमई के लिए समय-समय पर दी जाने वाली सब्सिडी एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जिसमे 5 करोड़ तक के नॉन कॉलेटरल लोन के साथ ही सब्सिडी एवं अन्य योजनाओं की माहिती जानकारी से सभागृह को अवगत कराया एवं आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए कोई भी उद्योगपति उनसे संपर्क कर सकता है। यह सरकार हर उद्योगपति की समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। अंत में शिवनारायण शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं सभी उद्योगपति छात्रों महिला उद्यमियों को दोपहर के भजन पर आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
इनक्यूबेशन सेंटर के कार्यों का किया अवलोकन
इस कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए लघु उद्योग भारती इन्दौर की सभी इकाइयों के अध्यक्ष एवं सचिव की भी माहिती भूमिका रही। लघु उद्योग भारती इंदौर महानगर की सातों इकाइयों के पदाधिकारी की मौजूदगी रही एवं सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। एसजीएसआईटीआईएस के निदेशक डॉ राकेश सक्सेना जी का भी सहयोग उल्लेखनीय रहा एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा द्वारा आपका स्वागत अभिनंदन किया गया। मंत्री जी द्वारा अंत में एसजीएसआईटीस प्रांगण में स्थित इनक्यूबेशन सेंटर के कार्यों का भी अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
लघु उद्योग भारती इंदौर महानगर के द्वारा आयोजित आज के इस कार्यक्रम में इंदौर की कई अन्य संस्थाओं की मौजूदगी भी रही जिनमें प्रमुख रूप से स्वदेश के पूर्व निदेशक दिनेश गुप्ता , चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग , क्रीड़ा भारती के मालवा प्रांत के सचिव हरीश डागुर, भाजपा इन्दौर महानगर के पूर्व कोषाध्यक्ष मेहतानी , एआइएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।