मंत्रालय में आगः फोरेंसिक टीम ने Vallabh Bhavan की पांचों मंजिल को देखा

 स्वतंत्र समय, भोपाल

सोमवार को फोरेंसिक टीम ने अग्निकांड से प्रभावित कमरों को देखा। वल्लभ भवन (Vallabh Bhavan) में शनिवार को लगी आग से नष्ट फर्नीचर और फाइलों की अभी भी बदबू आ रही है। ये बदबू मुख्य रोड तक हवा के कारण पहुंच रही है। यह बदबू पहली से पांचवीं मंजिल तक फैली है। जिससे कर्मचारी आने-जाने से बच रहे हैं। पुरानी बिल्डिंग की सभी लिफ्ट बंद कर दी गई हैं। कर्मचारियों को पुरानी से नई बिल्डिंग में जाने के लिए काफी परेशान होना पड़ा।

Vallabh Bhavan में मुख्यमंत्री वाले फ्लोर पर नुकसान ज्यादा

फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने वल्लभ भवन (Vallabh Bhavan) में मंत्रालय के आग से प्रभावित कमरों और अन्य स्थानों को देखा। इस आगजनी के बाद अभी भी मंत्रालय के सर्वाधिक प्रभावित कमरों पर कर्मचारियों और आमजन की आवाजाही पर रोक लगी हुई है। वहीं, आग की जांच के लिए बनी कमेटी मंगलवार को बैठक करेगी। वल्लभ भवन क्रमांक एक में जिस फ्लोर पर पहले मुख्यमंत्री बैठते थे। उसके दूसरी ओर स्वेच्छानुदान के केस निपटारे के लिए बैठने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के चेंबर, अपर सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम के चेंबर के अलावा पूर्व में मंत्री के रूप में बैठने वाले नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, रामपाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, गौरीशंकर बिसने की लाइन वाले सभी कमरों में आग से भारी नुकसान हुआ है। जीएडी बिल्डिंग में लगी आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है, जिससे उसका नए सिरे से रेनोवेशन कराया जा सके।