UPSC Recruitment 2024: उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म, जानें पूरी डिटेल

UPSC Recruitment 2024: ऐसे कई उम्मीदवार है जो नौकरी की तलाश में है। वहीं अब ऐसे उम्मीदवारों के लिए हाल ही में खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। साथ ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बता दे यूपीएससी में इकोनामिक ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। साथ ही यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।

बता दें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी इकोनामिक ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 28 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे। यह इसकी आखिरी तारीख है। इस बात का विशेष ध्यान रखें। वही यूपीएससी भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो अलग-अलग योग्यता तय की गई है। डिप्लोमा, मास्टर डिग्री, बीटेक, एमडी और एमएस होना अनिवार्य है।

योग्यता/आवेदन शुल्क

जिस तरह अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता है ठीक उसी तरह अलग-अलग पद के लिए आयु सीमा भी तय की गई हुई है। बात अगर आयु सीमा की करें तो उम्मीदवार की उम्र 30 से 35, 40 साल से 50 साल होनी अनिवार्य है। वही बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वही महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान के लिए छूट दी गई है।

रिक्तियों का विवरण

यूपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

  • इसमें एंथ्रोपोलॉजिस्ट के 8 पद
  • असिस्टेंट कीपर के 1 पद
  • साइंटिस्ट बी के 3 पद
  • रिसर्च ऑफिसर/ प्लानिंग ऑफिसर के 1 पद
  • असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट के 1 पद
  • असिस्टेंट मिनरल इकोनोमिस्ट के 1 पद
  • इकोनॉमिक ऑफिसर के 9 पद
  • सीनियर लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 9 मार्च 2024 से
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक
  • सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 29 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक