जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 123 आवेदकों की समस्याएं
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। कलेक्टर आर उमा महेश्वरी द्वारा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना एवं निराकरण के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 123 आवेदन प्राप्त हुए।
स्वसहायता समूह से जुड़ेगी रागनी-
कलेक्टर उमामहेश्वरी द्वारा ग्राम लिधौरा हाल निवास बम्मन खिरिया निवासी रागनी लोधी के आवेदन की सुनवाई करते हुए स्व सहायता समूह से जोड़ने के निर्देश जिला प्रबंधक आजीविका मिशन को दिए। जिससे रागनी स्व सहायता समूह से जुड़कर अपनी आजीविका चला सकेगी।
नीतू को दी 10 हजार रूपये की सहायता राशि-
शाढ़ौरा निवासी नीतू आदिवासी ने बताया कि पति की मृत्यु होने से बच्चों के भरण पोषण की परेशानी हो गई है। नीतू आदिवासी के आवेदन पर कलेक्टर उमामहेश्वरी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर ही रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 10 हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।
बाबूलाल का बनवाया आयुष्मान कार्ड-
जनसुनवाई में राजपुर निवासी बाबूलाल कुशवाह ने आवेदन देते हुए कलेक्टर को बताया कि उसे अपने इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की आवश्यता है, जिससे उसका समुचित इलाज हो सके। बाबूलाल के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनवाकर प्रदान किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम राजपुर निवासी भूरेलाल कुशवाह द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनबाए जाने,ग्राम बीलाखेडा निवासी इंदरसिंह द्वारा भूमि का पट्टा दिलाए जाने,अशोकनगर निवासी राजकुमार यादव द्वारा वाहन टाटा सफारी का नगरपालिका अशोकनगर से 3 माह का भुगतान 25 हजार प्रति माह के हिसाब से कराए जाने,ग्राम बेलई मूडरा निवासी जितेन्द्र खैरा द्वारा परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने,ग्राम अचलगढ निवासी मेवा बाई द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि दिलाए जाने,ग्राम पलुआखेडी निवासी सोनम यादव द्वारा प्रसुति सहायता राशि दिलाए जाने,शंकर कॉलोनी अशोकनगर निवासी लाखन सिंह अहिरवार द्वारा आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने,ग्राम खैराभान निवासी लालोबाई द्वारा पट्टे को कम्प्यूटर पर अमल कराए जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, अपर कलेक्टर जी.एस धुर्वे,एसडीएम राहुल गुप्ता एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।