Ministry में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

 स्वतंत्र समय, भोपाल

राज्य मंत्रालय ( Ministry ) वल्लभ भवन में 9 मार्च को लगी आग की जांच के लिए गठित कमेटी ने अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी। कमेटी ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को सौंपी रिपोर्ट में कमेटी ने हादसे के लिए पीडब्ल्यूडी के फायर टेंडर व्यवस्था को जिम्मेदार माना है। समिति ने रिपोर्ट में कहा-घटना के बाद फायर टीम मौके पर पहुंच तो गई थी, लेकिन उसकी कार्यप्रणाली उच्च कोटी की नहीं थी। जिसकी वजह से आग भडक़ गई। भवन में लूज वायरिंग, समय पर रखरखाव नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी। इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण अफसरों की थी। हादसे की जांच के लिए शासन ने एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी को 3 दिन में प्रारंभिक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट फॉरेंसिक साइंस लैब की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दी जाएगी।

Ministry में आग की प्रारंभिक रिपोर्ट जांच कमेटी ने सौंपी

जांच कमेटी ने ( Ministry ) आग लगने के कारण तलाशने के लिए पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन विभाग, सुरक्षा विभाग, जीएडी (अधीक्षण) से अलग-अलग रिपोर्ट मांगी है। इन सभी के विश्लेषण के बाद अंतरिम रिपोर्ट जारी की जाएगी। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि हादसे के बाद नुकसान के आकलन के लिए ऑफसेट वैल्यू तय करने जीएडी ने दल गठित किया है। अब खाक हो चुके सामान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रमुख सचिव, जीएडी मनीष रस्तोगी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रस्तोगी ने बताया कि जांच कमेटी की फाइनल रिपोर्ट 15 दिन में आएगी। फिलहाल, शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगना बताया गया है।

चार राज्य मंत्रियों को मिले नए कक्ष

मंत्रालय की पांचवीं मंजिल पर पूर्व में राज्य मंत्री मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी और दिलीप अहिरवार को कक्ष आवंटित किए गए थे, जो आग लगने से नष्ट हो गए थे। जीएडी ने इन मंत्रियों को नए कक्ष अलॉट कर दिए हैं। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को अब भवन तीन में डी 304 कक्ष दिया गया है। मंत्री राधा सिंह को भवन तीन में डी 404 कक्ष दिया है। दिलीप अहिरवार को भवन तीन में एफ 203 कक्ष आवंटित किया गया है। इसी तरह मंत्री प्रतिमा बागरी को पहले रूम नंबर 545 के स्थान पर वल्लभ भवन तीन में सी 137 नंबर का कक्ष आवंटित किया है।