स्वतंत्र समय, ग्वालियर।
ग्वालियर से भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ( shejwalkar ) का एक्स अकाउंट को हैकर द्वारा हैक कर उस पर अश्लील कंटेंट स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट पोस्ट कर दिए गये हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के एक्स अकाउंट को सऊदी अरब के किसी हैकर के द्वारा हैक कर लिया गया है।
सांसद shejwalkar ने विशेषज्ञों से ली राय
सांसद शेजवलकर (shejwalkar)ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर अश्लील पोस्ट आदि कंटेंट देखकर उन्हें पता चला कि किसी हैकर के द्वारा उनके अकाउंट को हैक कर लिया गया है। अब वह अपने अकाउंट को रिकवर करने के लिये विशेषज्ञों से राय ले रहे है। और जरूरत पडऩे पर इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज करायेंगे।