घुसपैठिए और शरणार्थी का फर्क नहीं समझ रहा विपक्षः Amit Shah

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

केंद्र सरकार के नए कानून सीएए पर ग्रह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) ने सभी की शंका दूर कर दी है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस कानून का विरोध करने वाले लोग देश की सुरक्षा पर राजनीति कर रहे हैं। अपने फायदे के लिए घुसपैठियों और शरणार्थियों का फर्क नहीं समझ रहे हैं। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। असदुद्दीन ओवैसी हो, राहुल गांधी हो या ममता बनर्जी… सभी झूठ बोल रहे हैं। मैं ममता बनर्जी से अपील करता हूं की राजनीति करने के लिए कई और मुद्दे भी हैं। कृपया बांग्लादेश से आने वाले बंगाली हिंदुओं का विरोध ना करें ।आप भी एक बंगाली हैं। शाह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि वह कानून लागू नहीं
होने देगी।

 Amit Shah ने राहुल को दी चुनौती

अमित शाह ( Amit Shah) ने कहा कि राहुल गांधी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आए और बताएं कि उन्हें और उनकी पार्टी को इस कानून से क्या परेशानी है ? वह इसका विरोध क्यों कर रहे हैं ? राजनीति में आपको अपने फैसलों के पीछे का कारण बताना पड़ता है। अगर यह कानून मेरी सरकार का फैसला है, तो मुझे बताना होगा कि मेरी पार्टी का इस पर क्या स्टैंड है …और यह देश इतने कैसे हैं। इसी तरह आपको अपने विरोध का कारण बताना होगा। जो लोग भारत आए हैं उन्होंने देश के विभाजन का फैसला नहीं लिया था। यह कांग्रेस का फैसला था। कांग्रेस ने उन लोगों से नागरिकता का वादा किया था। अब वह अपने वादे से पीछे हट रही है।