स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
चुनाव आयोग के दो नए चुनाव आयुक्तों (election commissioner) के नाम फाइनल हो गए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की गुरुवार को बैठक हुई। इसके बाद नेता विपक्ष अधीर रंजन ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि पूर्व इस ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नाम पर मोहर लग गई है।
election commissioner की नियुक्ति में राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी
संधू उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और एनएचएआई के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि ज्ञानेश कुमार केरल केडर के आईएएस अफसर हैं। गृह मंत्रालय में नौकरी कर चुके हैं। धारा 370 पर फैसले के वक्त गृह मंत्रालय में उन्हें तैनात किया गया था । सहकारी का मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए हैं। विधि विभाग ने दोनों अफसरों की नियुक्तियों का नोटिफिकेशन किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद की नियुक्ति हो जाएगी। पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने कुछ मतभेदों के चलते इस्तीफा दे दिया था।