स्वतंत्र समय, उज्जैन
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अन्य मंत्रियों के साथ दोपहर बाद उज्जैन पहुंचे। लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है, यही कारण है कि जनता को अपने पक्ष में लाने के सीएम मोहन यादव भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने भोपाल में पीएम श्री वायु सेवा का शुभारंभ का शुरुआत की।
Kailash Vijayvargiya एयर टैक्सी से ओंकारेश्वर पहुंचे
पीएम श्री वायु सेवा के हेलीकॉप्टर में सवार होकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अन्य मंत्रियों के साथ दोपहर बाद उज्जैन पहुंचे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है, बीजेपी की पूरी कोशिश है कि इस बार 29 में से 29 सीट अपने पाले लाई जाएं। यही कारण है कि जनता को अपने पक्ष में लाने के सीएम मोहन यादव भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पिछले सप्ताह एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत के बाद गुरुवार को सीएम ने एक और बड़ी सौगात दी हैं। गुरुवार दोपहर भोपाल में उन्होंने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद प्रदेश कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अन्य मंत्रियों के साथ एयर टैक्सी में सवार होकर ओंकारेश्वर पहुंचे। वहां से दर्शन करने के बाद यह सभी उज्जैन स्थित पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर आए। यहां आकर उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन भी किए। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि पीएम श्री वायु सेवा शुरू होने से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग कम समय में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर सहित अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों का आसानी से भ्रमण कर सकेंगे।