स्वतंत्र समय, भोपाल
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जारी होने से पहले मप्र में आईएएस-आईपीएस के तबादले ( IAS-IPS transfers ) किए गए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को 14 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग आदेश में 93 आईएएस-आईपीएस के ट्रांसफर किए हैं। राजभवन में कुछ समय पहले ही प्रमुख सचिव बनाए गए संजय शुक्ला की मंत्रालय में वापसी करते हुए पीएस महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई है। पीएचई विभाग एसीएस मलय श्रीवास्तव से पीएचई वापस लेकर सचिव एमएसएमई पी नरहरि को सौंपा है। सरकार ने 3 कलेक्टर सहित 11 पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं।
इन IAS-IPS transfers के बाद मिली ये जिम्मेदारी
आईएएस-आईपीएस तबादले ( IAS-IPS transfers) के आदेश में पीएस राजभवन संजय कुमार शुक्ला को पीएस महिला एवं बाल विकास, मुकेश चंद्र गुप्ता को प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी से राज्यपाल के प्रमुख सचिव, विवेक पोरवाल को प्रमुख राजस्व आयुक्त, डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को सचिव मछुआ कल्याण से सचिव एमएसएमई, पी नरहरि सचिव एमएसएमई से सचिव पीएचई, धनंजय सिंह भदौरिया सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास से एमडी कृषि विपणन बोर्ड, बाबू सिंह जामोद सचिव योजना, आर्थिक सांख्यिकी से कमिश्नर शहडोल, माल सिंह भयडिय़ा सचिव जीएडी से एमडी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, श्रीमन शुक्ला एमडी कृषि विपणन बोर्ड से सचिव योजना, आर्थिक सांख्यिकी, शिल्पा गुप्ता सचिव योजना, आर्थिक सांख्यिकी से आयुक्त लोक शिक्षण एवं पदेन सचिव स्कूल शिक्षा, वंदना वैद्य को कलेक्टर शहडोल से अपर आयुक्त आदिवासी पदस्थ किया है। इसी तरह उज्जैन कमिश्नर संजय गोयल को सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, श्रम आयुक्त संजय गुप्ता को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया है। अनुभा श्रीवास्तव को आयुक्त लोक शिक्षण से ओएसडी प्रमुख राजस्व आयुक्त, शशिभूषण सिंह को अपर सचिव एमएसएमई से संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, सतेंद्र सिंह अपर आयुक्त आदिवासी से कलेक्टर गुना, छोटे सिंह को अपर आयुक्त रीवा संभाग से सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर, अक्षय कुमार सिंह को अपर सचिव जीएडी, सुरेश कुमार को सचिव राजस्व मंडल से कलेक्टर पन्ना, हरजिंदर सिंह कलेक्टर पन्ना से अपर सचिव पशुपालन, संजय कुमार अपरस सचिव राजस्व विभाग, मनोज पुष्प को अपर सचिव सामाजिक न्यास से संचालक पंचायत राज संस्था एवं सीईओ ग्रामीण आजीविका मिशन, हर्षिका सिंह आयुक्त नगरपालिक निगम इंदौर को संचालक कौशल विकास, तरुण भटनागर को उप सचिव कृषि से कलेक्टर शहडोल, अरुण परमार को कलेक्टर सिंगरौली से उप सचिव नर्मदा घाटी, अमनबीर सिंह को कलेक्टर गुना से एमडी ऊर्जा विकास निगम, फ्रेंक नोबल ए को आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल से उप सचिव नगरीय प्रशासन, शिवम वर्मा को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन से आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर तथा अपर प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कंपनी बनाया है।
सिंधिया की नाराजगी के बाद हटाए गए गुना कलेक्टर
अमनबीर सिंह बैंस को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के बाद हटाया गया है। पिछले दिनों गुना में जनआभार यात्रा के दौरान सिंधिया मंच से ही कलेक्टर और एसपी पर भडक़ गए थे। जब सिंधिया संबोधित कर रहे थे तब कलेक्टर और एसपी मंच पर नहीं थे। सिंधिया ने कहा था- इधर मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का.. एसपी कहां हैं? बुलाओ एसपी को.. मंच पर खड़े रहो दोनों..।
पूर्व गृह मंत्री के दामाद को लूप लाइन में भेजा
पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के दामाद और कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ल को लूप लाइन में भेजा है। उन्हें योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का सचिव बनाया है। डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद लूप लाइन में डाले गए आईएएस विवेक पोरवाल की मेन स्ट्रीम में वापसी हुई है। उन्हें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। इधर, भोपाल नगर निगम आयुक्त के पद पर हरेंद्र नारायण को पदस्थ किया है।
14 घंटे में बदली पदस्थापना
गुरुवार रात्रि 3 बजे किए ट्रांसफर आदेश में छोटे सिंह को अपर आयुक्त रीवा संभाग बनाया था, लेकिन शुक्रवार दोपहर जारी आदेश में उन्हें अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग पदस्थ कर दिया। वहीं ग्वालियर संभाग की अपर आयुक्त सपना निगम को सचिव राजस्व मंडल बना दिया है, राजीव रंजन मीना को उप सचिव से आयुक्त संस्थागत और 2016 बैच के स्वप्निल जी बानखेडेÞ को अपर कलेक्टर सतना बनाया है।
47 आईपीएस अफसरों के तबादले और 11 एसपी बदले
राज्य सरकार ने शुक्रवार को ही 47 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आदेश में अशोकनगर, खंडवा, डिंडोरी, सिंगरौली, शिवपुरी, खरगोन, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, श्योपुर और निवाड़ी के एसपी बदले गए हैं। इसके अलावा भोपाल ग्रामीण आईजी अभय सिंह और डीआईजी मोनिका शुक्ला का भी ट्रांसफर किया गया है। भोपाल के डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी बनाया गया है। उनकी जगह 2015 बैच के आईपीएस अफसर अखिल पटेल को डीसीपी क्राइम पदस्थ किया है।