6 राज्यों के home Secretary हटाए

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के दो दिन बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल के डीजीपी सहित 7 राज्यों के गृह सचिवों ( home Secretary ) को हटा दिया। 6 राज्यों के गृह सचिवों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अफसरों का नाम शामिल है। विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी बनाया है। आयोग ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल और मिजोरम के एक आईएएस अफसर को भी हटाने को कहा है। महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले चुनाव आयोग से बीएमसी कमिश्नर को तबादले से छूट देने की अपील की थी। हालांकि, सीईसी ने ये अपील खारिज कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की सोमवार दोपहर में बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनके पास संबंधित राज्यों में मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार थे।

इन home Secretary को इन कारणों से हटाया

  • यूपी… संजय प्रसाद-पीएस गृह एवं पीएस सूचना आयोग।
  • गुजरात… पंकज जोशी-सीएमओ, एसीएस गृह एवं सचिव का प्रभार।
  • बिहार… एस सिद्धार्थ-मुख्य सचिव के अलावा कैबिनेट के सचिव का अतिरिक्त प्रभार।
  • झारखंड… अरवा राजकमल-सीएम के सचिव, नगर विकास, ग्रेटर रांची विकास एजेंसी का प्रभार।
  • उत्तराखंड… शैलेश बगोली-गृह के अलावा जेल विभाग का प्रभार।
  • हिमाचल… अभिषेक जैन-सीएम के सचिव सहित अन्य प्रभार।

आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं। चंडीगढ़ के डीजीपी का पदभार संभालने के बाद सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना निश्चित रूप से एक चुनौती है। चुनाव को किस तरह से मैनेज किया जाए, इसके लिए आईजी और यूटी के एसएसपी हर छोटी से छोटी बात पर नजर रखकर इसकी तैयारी कर रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार है।