श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार Ashutosh Pandey को मिली पाकिस्तान से धमकी

स्वतंत्र समय, मथुरा

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय ( Ashutosh Pandey ) को पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आई है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को आतंकी संगठन का एजेंट बताते हुए धमकी दी और कहा कि अगर तीन दिन में केस वापस नहीं लिया तो बम से उड़ा देंगे। पांडेय के मुताबिक धमकी देने वाले पाकिस्तानी ने देश विरोधी नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी की है। पक्षकार आशुतोष पांडेय के मोबाइल फोन पर धमकी भरी कॉल उस वक्त आई जब वह मंगलवार की देर रात इलाहाबाद हाईकोर्ट से पैरवी कर वापस मथुरा जा रहे थे। जैसे ही वह कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे उन्हें फोन पर धमकी मिली। इसके बाद वह सीधे सैनी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। सैनी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

Ashutosh Pandey फोन पर बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआईआर के मुताबिक, आशुतोष पांडेय ( Ashutosh Pandey ) 19 मार्च को मथुरा से केस की पैरवी के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से मथुरा लौटते समय कौशांबी में उन्हें फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरी कॉल पाकिस्तान के नंबर से आई। धमकी देने वाले ने खुद को पीएफआई संगठन का एजेंट बताया है। उसने फोन पर देश के प्रधानमंत्री और हिंदू देवी देवताओं को भी गालियां दी है।