पीएम Narendra Modi को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

भूटान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए हैं। पीएम मोदी को वहां के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रूक ग्यालपो’ से सम्मानित किया। अपनी स्थापना के बाद से यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है।

Narendra Modi ने लिखा सम्मान पाकर गर्व महसूस कर रहा हूं

इससे पहले 2008 में महामहिम रॉयल क्वीन दादी आशी केसांग चोडेन वांगचुक, परम पावन जे थ्रिजुर तेनजिÞन डेंडुप (भूटान के 68वें जे खेंपो) और 2018 में परम पावन जे खेंपो त्रुलकु न्गावांग जिग्मे चोएद्रा को यह सम्मान दिया जा चुका है। इस सम्मान को पाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर पीएम नरेंद्र ( Narendra Modi ) मोदी ने लिखा कि भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रूक ग्यालपो’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं। इसके साथ ही भारत और भूटान के बीच कुल 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। ये सभी समझौते पेट्रोलियम, ऊर्जा, खेल, मेडिकल प्रोडक्ट की टेस्टिंग से जुड़े हुए हैं।