स्वतंत्र समय, मुंबई
अभिनेता गोविंदा ( Govinda ) एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। इससे पहले 2004 में उन्होंने दिग्गज नेता राम नायक को हराया था। इस बार गोविंद एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना का हिस्सा बन सकते हैं। मुंबई की नॉर्थ सीट से गोविंद को प्रत्याशी बनाए जाने की तैयारी है। उनका सामना उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के प्रत्याशी अमोल कीर्तिकर से हो सकता है। अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर मौजूदा सांसद है। गोविंदा की मुलाकात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हो चुकी है। लंबे इंकार के बाद पत्नी और परिवार के कहने पर गोविंद राजनीति में दोबारा आने के लिए मान गए हैं।
Govinda की दूसरी पारी देखना दिलचस्प होगा
गोविंदा (Govinda ) के राजनीति में आने पर उन्हें सनी देओल से तोला जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह अभिनेता लोग चुनाव तो लड़ लेते हैं लेकिन फिर मैदान छोड़ देते हैं। 2004 में जब गोविंदा ने राम नायक को हराया था तो कुछ दिनों बाद राजनीति से तौबा कर ली थी। अभी सनी देओल की भी यही स्थिति है। गुरदासपुर सीट से भाजपा का टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता लेकिन फिर मैदान ही छोड़ दिया। लंबे कामयाब फिल्मी करियर के बाद गोविंदा की राजनीति की दूसरी पारी कितनी सफल होगी, देखना दिलचस्प होगा।