स्वतंत्र समय, झाबुआ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( Mohan Yadav ) आज रतलाम-झाबुआ और धार लोकसभा क्षेत्र में आदिवासियों के लोकप्रिय पर्व ‘भगोरिया’ उत्सव में शामिल हुए। राणापुर में वे भगोरिया उत्सव में मस्ती करते दिखे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मांदल की थाप पर आदिवासी बंधुओं के साथ थिरके। इस दौरान उन्होंने वाद्य यंत्र भी बजाए। इस दौरान सीएम के साथ और जनप्रतिनिधि भी भगोरिया रंग में रंगे दिखाई दिए। बता दे कि देश भर में होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। लेकिन आदिवासी बाहुल्य इलाके में 18 मार्च से भगोरिया उत्सव शुरू हो चुका है।
आदिवासी अंचल में विकास हमारी प्राथमिकताः Mohan Yadav
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने प्रदेशवासियों को भगोरिया महोत्सव और होली की बधाई दी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल में विकास हमारी प्राथमिकता है। आदिवासी क्षेत्रों में एक लाख करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य चल रहे हैं। राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों को लेकर उन्होंने कहा कि वह मालवा क्षेत्र से हैं इसलिए वह भगोरिया त्योहार के महत्व को अच्छे से जानते हैं। यह साल का सबसे प्रतीक्षित समय है। डॉ. मोहन ने कहा कि भगोरिया पर्व पर हमारे भाई-बहन कहीं भी रहें, लेकिन वो इस उत्सव में अपने गांव खुशी लेकर आते हैं हमारे इन तीज त्योहार पर किसी दुश्मन की नजर ना पड़े, आदिवासी भाई-बहन सच्चे अर्थों में आनंद लेते हैं इस आनंद के लिए देवता भी तरसते हैं, तीर धनुष वाले देवता भी आदिवासी भाई बहनों के हैं, अयोध्या में भगवान श्रीराम जी का आदिवासियों से पुराना रिश्ता है। आपने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भाजपा की सरकार बनवाई, आपने ऐसा कमल खिलाया है कि आने वाले समय में दल-दल नहीं, कमल ही कमल रहेगा। मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। देश प्रगति कर रहा है, दुनिया की कोई ताकत माननीय मोदी को प्रधानमंत्री बनाने से नहीं रोक सकती।
सीएम Mohan Yadav बोले- मोदी जी ऐसे बेईमानों को नहीं छोड़ेंगे
दिल्ली में जो कहते थे, – मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लडूंगा, मैं गरीबों की बात करूंगा। उनके मंत्री जेल गए, अब खुद भी जेल गए। अब तो पद भी नहीं बचा, कैसी दुर्भाग्य की बात है। कांग्रेस भी उनका समर्थन कर रही है, अब तक जितने भी नेता हुए उनके खिलाफ अगर कोई मामला दर्ज हो गया या भूल से एफआईआर हुई हो तो उन्होंने पद छोड़ा और न्यायालय गए, अपने आपको बरी कराया। फिर वापस आए चाहे वो स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी हों या स्व. लालकृष्ण आडवाणी जी शराब घोटाले में कल उनके (अरविंद केजरीवाल जी के) गुरु अन्ना हजारे जी ने भी कहा कि बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरा चेला ऐसा काम कर रहा है, एक तरफ कितने गंदे लोग, दूसरी तरफ सूर्य की भांति चमकने वाला निष्कलंक जिसका पूरा परिवार, 142 करोड़ देशवासी.. मोदी जी को अपना परिवार मानते हैं। वो पूरे देश से प्यार करते हैं… मोदी जी ऐसे बेईमानों को नहीं छोड़ेंगे, चोर की जगह जेल में है। चोर, बेईमान और गलत काम करने वालों का एक ही स्थान जेल है। मोदी जी ने कहा – ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा ये जो आव्हान किया है, हम सब उसका पालन करेंगे