स्वतंत्र समय, भोपाल
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ( Congress ) में बड़ी संख्या में नेता पार्टी छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस दलबदल के बीच कांग्रेस ने लोकसभा प्रभारियों की तैनाती की है। इसमें अधिकतर वर्तमान विधायक और पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी दी गई। गुना की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जयवर्धन और धार की नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दी गई है। कांग्रेस प्रभारी और पार्टी के महासचिव जितेंद्र सिंह ने पीसीसी चीफ के प्रस्ताव पर 29 लोकसभा क्षेत्र के नए प्रभारियों को जिम्मेदारी दी है।
इन्हें बनाया लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी
मुरैना- रामनिवास रावत, भिंड- लाखनसिंह यादव, ग्वालियर-अशोक सिंह, गुना- जयवर्धन सिंह, सागर- नितेंद्र राठौर, टीकमगढ़- यादवेंद्र सिंह, दमोह- मुकेश नायक और हर्ष यादव, खजुराहो- पूर्व विधायक आलोक चतुवेर्दी, सतना- राजेंद्र सिंह, रीवा- डॉ. गोविंद सिंह, सीधी- विनय सक्सेना, शहडोल- डॉ. अशोक मर्सकुल, जबलपुर- लखन घंघोरिया, मंडला- कदीर सोनी, बालाघाट- रजनीश सिंह, छिंदवाड़ा- सुनील जायसवाल, होशंगाबाद- सुखदव पांस , विदिशा- एनपी प्रजापति और पीसी शर्मा ,भोपाल-महंद्र जोशी राजगढ़- प्रियव्रत सिंह, दवास- सज्जन सिंह वर्मा, उज्जैन- रवि जोशी, मंदसौर- मीनाक्षी नटराजन और नरंद्र नाहटा, रतलाम- बाला बच्चन, धार- उमंग सिंघार, इंदौर- शोभा ओझा और सत्यनारायण पटल, खरगोन- डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, खंडवा- आरके दोगन, बैतूल- आरिफ मसूद और सुखदव पांसे को बनाया है।