Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वही हाल ही में एक बड़ी खबर मंदिर प्रांगण से सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर बाबा महाकाल की आरती के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। मंदिर परिसर में जिस समय बाबा महाकाल की आरती हो रही थी उसी समय गुलाल उड़ने से आज लग गई और यह आग इतनी बढ़ गई की मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी समेत 14 लोगों के जुलस ने की सूचना सामने आ रही है।
वहीं जानकारी के मुताबिक बता दे इलाज के लिए सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही पांच को फिलहाल इंदौर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। घटना को देखते हुए मंदिर का नंदी हॉल खाली कराया गया और भस्म आरती में शामिल श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया।
कुल 14 घायल जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
- सत्यनारायण सोनी
- चिंतामण
- रमेश
- अंश शर्मा
- शुभम
- विकास
- महेश शर्मा
- मनोज शर्मा
- संजय
- आनंद
- सोनू राठौर
- राजकुमार बैस
- कमल
- मंगल
संभावना जताई जा रही है कि किसी ने केमिकल वाला गुलाल आरती के दौरान उड़ाया, जो जलते हुए दीपक के कारण आग के गोले में बदल गया और लोग झुलस गए। प्राप्त जानकारी अनुसार गर्भगृह में पुजारी आरती कर रहे तभी पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर गिरा। अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था जिससे आग भड़क गई।