स्वतंत्र समय, भोपाल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मप्र में लोकसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है। एक दिन पहले ही भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारक घोषित किए थे, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का भी नाम शामिल किया है। पचौरी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। उधर, कांग्रेस की सूची में कमलेश्वर पटेल सहित कई नेताओं को स्थान नहीं मिला है।
Rahul Gandhi के साथ ये करेंगे प्रचार
कांग्रेस द्वारा घोषित सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केसी वेणुगोपाल, जीतेंद्र सिंह, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, छग के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सचिन पायलट, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, एआईसीसी सचिव संजय कपूर, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, अशोक सिंह, सचिव सीपी मित्तल, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, जयर्वधन सिंह, हेमंत कटारे, राजेंद्र कुमार सिंह, रामनिवास रावत, आरिफ मसूद, मीनाक्षी नटराजन, हिना कांवरे, बाला बच्चन, सुखदेव पांसे, रजनीश सिंह, विक्रांत भूरिया, विभा पटेल, कुणाल चौधरी तथा आशुतोष चौकसे का नाम शामिल है।