Char Dham Yatra 2024 : ऐसे कई लोग हैं जो चार धाम की यात्रा पर जाने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। साथ ही ऐसे कई लोग जो अभी तक चार धाम की यात्रा पर जाने का विचार कर रहे है। ऐसे लोगों के लिए हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, चार धाम के कपाट खुलने की तारीख़ों का एलान हो चुका है। अगर आप भी चारधाम की यात्रा पर जाना चाहते है तो जाने से पहले इस न्यूज़ को पढ़ लें।
जानकारी के मुताबिक़ बता दें चारधाम की यात्रा को लेकर तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। भक्तों को यात्रा के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए उत्तराखंड शासन भी जोरों शोरों से व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जुट गया है। वहीं पैदल रास्ता हो या फिर पानी से संबंधित चीज़ें हर तरफ़ अच्छे से ध्यान दिया जा रहा है। वही ख़ास बात तो यह है कि रास्तों के साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते चार धाम यात्रा पर जाने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
वहीं चारधाम यात्रा के दौरान जमी बर्फ़ को भी रास्ते से हटाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें बिजली हो या फिर पानी मोबाइल कनेक्टिविटी से लेकर रास्ते में जमी बर्फ़ हटाने को लेकर काम तेज़ी से चालू कर दिया गया है। बता दें कि आगामी 15 अप्रैल तक इन सभी कार्यों को पूरा कर दिया जाएगा। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें 20 अप्रैल से हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर भी बर्फ़ हटाने का काम शुरू होगा।
वहीं 10 मई को शुक्रवार सुबह 7 बजे पूरे विधि विधान के साथ विश्व प्रसिद्ध 12 वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भक्तो के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं बात अगर बद्रीनाथ धाम के कपाट की कि जाए तो इस बार 10 मई के दिन अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त है। इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। वहीं इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खोले जाएंगे।