स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ( Shivaji Patel ) के बेटे अभिज्ञान ने एक मीडियाकर्मी और दंपती के मारपीट कर दी। पुलिस ने जब मामले में दखल दिया तो पुलिसवालों पर भी अपने मंत्री पुत्र होने का रौब झाड़ते हुए उनके साथ भी जमकर अभद्रता की। मंत्री जी ने पुलिस अफसरों को फोन लगाया और 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करवा दिया।
स्वास्थ्य मंत्री Shivaji Patel के बेटे ने की बदसलूकी
रविवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी घायल दंपती और मीडियाकर्मी को लेकर शाहपुरा थाने पहुंचे। उन्होंने एसीपी मयूर खंडेलवाल से पूछा कि जब रेस्टोरेंट संचालक के सिर पर 7 टांके आए हैं तो धारा 307 ( हत्या के प्रयास का मामला ) क्यों नहीं लगाई गई। पुलिसकर्मियों को क्यों सस्पेंड किया गया। मीडियाकर्मी की एफआईआर क्यों नहीं लिखी गई। शनिवार देर रात राज्यमंत्री शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान का त्रिलंगा एरिये में ट्रैफिक सिंग्नल के पास गाड़ी रोकने पर मीडियाकर्मी विवेक सिंह के साथ विवाद हो गया। अभिज्ञान और उसके साथी विवेक के साथ मारपीट करने लगे। तभी पास में ही रेस्टोरेंट का संचालन करने वाले सोनू मार्टिन और उनकी पत्नी बचाव के लिए आए तो मंत्री ( Shivaji Patel ) पुत्र ने उन दोनों के साथ भी बदसलूकी करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। सोनू के सिर पर चोटें आई हैं।
थाने में भी हुआ विवाद
सोनू अपनी पत्नी के साथ शिकायत करने थाने पहुंचे तो पीछे-पीछे मंत्री पुत्र अभिज्ञान भी आ गया और थाने में उनके बीच विवाद हो गया। पुलिस ने शांत रहने को कहा तो अभिज्ञान पुलिस स्टाफ से भी उलझ गया। घटना की जानकारी जब मंत्री जी को लगी तो मंत्री पटेल अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और बेटे अभिज्ञान के साथ गलत व्यवहार होने की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों पर ही आरोप लगाते हुए उन्हें फटकारने लगे। इस मामले में जहां मंत्री पुत्र पर कार्रवाई होना थी उसके उलट मंत्री जी द्वारा पुलिस अधिकारियों को फोन घनघनाने पर चार पुलिसवालों को ही निलंबित कर दिया गया।