स्वतंत्र समय, मुंबई
लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां जोरों पर हैं। प्रत्याशियों की तरफ से अलग-अलग वादे देखने को मिल रहे हैं। इनमें एक है महाराष्ट्र से महिला प्रत्याशी ( female candidate)। निर्दलीय चुनाव लड़ रही वनिता रावत ने ऐसा वादा कर दिया है जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है। चंद्रपुर के चेमूर गांव में प्रचार करने गई थी। वहां गरीब मतदाताओं को लुभाने के लिए कहा कि आप मुझे जिताइए…बीयर और व्हिस्की की परेशानी नहीं आएगी। हर गांव में बीयर बार खोलेंगे। सांसद निधि फंड से सस्ती व्हिस्की और बीयर वोटर को मुहैया कराएंगी। इसके लिए सब्सिडी योजना भी लाएंगी।
female candidate की सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी
एक तरफ जहां सरकारें शराब बंदी और नशे के खिलाफ अभियान की बातें कर रही हैं, वही इस महिला प्रत्याशी ( female candidate ) ने नया हंगामा करवा दिया है। उनके चुनाव प्रचार के वीडियो और बयान आम हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी जमकर किरकिरी हो रही है। दूसरे चुनाव प्रत्याशियों सहित कई आम लोग भी हैं जो वनिता के बयान को बुरा बता रहे हैं। उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि ऐसे लोगों को राजनीति में नहीं, व्यापार में आना चाहिए। अपने मुनाफे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। कई लोगों ने अवैध शराब से मरने वालों और परिवारों के उजडऩे की आंकड़े पेश किए हैं। हंगामा जारी है ,लेकिन वनिता की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है।