ग्रहों का गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करता है। हालाँकि एक निश्चित अंतराल में सभी ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ता है और कई राशियों को ग्रहों का गोचर बहुत ज़्यादा शुभ परिणाम देता है। वही ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ ग्रहों के राजा सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं।
बता दें सूर्यदेव 13 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में सूर्य मेष में पहुँच कर अपना पूर्ण शुभ फल प्रदान करेंगे। सूर्यदेव के गोचर से कुछ राशियों को बहुत ही अच्छा लाभ मिलने वाला है। उनके मान सम्मान में तो वृद्धि होगी। साथ ही धन की कमी भी दूर होगी और आर्थिक स्थिति भी पहले से और भी ज़्यादा मज़बूत हो जाएगी। चलिए जानते हैं वह लकी राशियां कौन सी है जिन्हें इस गोचर का बहुत ही अच्छा लाभ मिलने वाला है।
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्यदेव का गोचर बहूत ही ज़्यादा लाभदायक साबित होने वाला है। आपके रुके हुए कार्य जल्द पूरे हो जाएंगे। साथ ही आपको अचानक धन लाभ भी होगा। क्योंकि सूर्यदेव आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करने जा रहे है। जिसका असर आपको बहुत अच्छा मिलने वाला है। वही आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन और भी ज़्यादा अच्छा हो जाएगा।
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन बहूत ही अच्छा रहने वाला है। क्योंकि एक तो सूर्यदेव आपकी राशि के स्वामी बुध के मित्र है। साथ ही सूर्यदेव आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर संचरण करने जा रहे है। जिसके चलते आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है। साथ ही बिज़नेस में भी अच्छा प्रॉफिट होगा। आप कोई बड़ी डील भी फ़ाइनल कर सकते हैं। वहीं बात अगर आपके पारिवारिक जीवन की करें तो इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन काफ़ी सुखमय रहने वाला है।
तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्यदेव का गोचर बहुत ही शुभ फल लेकर आने वाला है। क्योंकि सूर्यदेव आपकी राशि से सप्तम भाव पर संचरण करने जा रहे है। जिसके चलते शादीशुदा लोगों के जीवन में बहूत ही ज़्यादा माहौल ख़ुशनुमा बना रहेगा। साथ ही आपको आर्थिक धन लाभ भी होगा। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और भी ज़्यादा अच्छी हो जाएगी। सूर्यदेव आपकी राशि से इनकम भाव के स्वामी है। इसलिए इस समय आपकी आय में ज़बरदस्त बढ़ोतरी होगी।