स्वतंत्र समय, भोपाल
नर्मदापुरम में भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के नामांकन से पहले हुई आमसभा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav) ने संबोधित किया। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने का गुरुवार को अंतिम दिन था। बैतूल में भाजपा प्रत्याशी दुगार्दास उइके और नर्मदापुरम में दर्शन सिंह चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। दोनों ही प्रत्याशियों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। नर्मदापुरम में भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के नामांकन से पहले हुई आमसभा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब एक ही संकल्प अब की बार 400 पार। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-एक ही संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होगी। आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक सशक्तिकरण, शैक्षिक और राजनीतिक सशक्तिकरण करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदापुरम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल झूठ बोलकर उन्होंने 13 महीने सरकार चलाई। काम करने के लिए 3 महीने ही बहुत होते है। इतने धनवान है कि उनके घर में 2 हेलिकॉप्टर है। जिससे आना जाना करते। जनता तो उन्हें केवल आसमान में देखती है। उधर, रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के नामांकन से पहले हुई आमसभा को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2014 में झूठे वादे और सपनों के जरिए सत्ता में आए प्रधानमंत्री मोदी बार-बार झूठे वादे कर रहे हैं। अब उन्हें ‘मोदी की गारंटी’का नाम दे रहे हैं। दमोह में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने पर्चा दाखिल किया। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री प्रहलाद पटेल भी थे। इधर, रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा और सतना में सिद्धार्थ कुशवाहा ने नामांकन पत्र जमा किया। खजुराहो में इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा यादव ने नामांकन दाखिल किया।
कश्मीर की बेहतरी के लिए बदली धारा 370: सीएम Mohan Yadav
केंद्र सरकार पर संविधान बदलने के आरोपों को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने विपक्ष को जवाब दिया। सीएम ने बैतूल रवाना होने से पहले भोपाल में चर्चा में कहा-विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। संविधान में अगर 370 जैसी गलत धारा थी, उसे बदलना चाहिए तो उसे कश्मीर की बेहतरी के लिए बदलकर दिखाया। सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे, लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है। किसान, युवा, गरीब मजदूर सबकी जिंदगी बदलना, उनके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में नरेंद्र मोदी की सरकार काम कर रही है।
आपातकाल में ज्यूडिशियरी से की थी छेड़छाड़
सीएम ने कहा- राहुल गांधी अपने अंदर झांक कर देखें। संविधान बदलने का परिणाम ही रहा कि 3 तलाक जैसे निर्णय को कांग्रेस ने बदल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल जैसे खराब समय में जिस प्रकार से ज्यूडिशियरी के साथ छेड़छाड़ की थी, उसका भी लंबा इतिहास है सीएम ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों के विकास को लेकर चलना चाहती है। सभी लोगों की बेहतरी के लिए, अन्याय और अव्यवस्था को बदलने के लिए सरकार बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अत्यंत आवश्यकता है। इसी कारण हम इस चुनाव में पूरी ताकत से लगे हुए हैं।