स्वतंत्र समय, हरदा
भूमाफिया ( land mafia ) कृष्ण मुरारी का खेल सीएमएचओ कार्यालय को चूना लगाने में पीछे नहीं हट रहा हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा कर सीएमएचओ कार्यालय को भवन किराये से देने वाले अंबिका प्रसाद जो मंदिर की आड़ में ईमानदारी का चोला पहनकर लोगों को प्रभावित करने में लगे रहते हैं ने सीएमएचओ कार्यालय में एक आवेदन देकर कहा, कि किराये पर दिये अस्पताल के भवन के अनुबंध में त्रुटी से पुत्र आचार्य पंकज शर्मा का नाम आ गया था इसका किराया मेरे खाते में ही आ रहा हैं। इधर सीएमएचओ कार्यालय में भांग घुली हुई हैं। अधिकारी इस प्रकार हो गए है, कि उन्हें यह नहीं मालूम कि किसके साथ अनुबंध कर रहे हैं किसे भुगतान कर रहे हैं सब मनमर्जी का चल रहा हैं।
land mafia कृष्ण मुरारी का खेल
खसरा नंबर 10/3 में भूमि विक्रय करने वाला भूमाफिया ( land mafia ) कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा उस क्षेत्र में लोगों को उघोग विभाग और लोक निर्माण विभाग की जमीन बेच दी हैं। इसी का शिकार अंबिका प्रसाद शर्मा भी हुआ हैं। अब मामला सामने आने के बाद न तो अपने स्वंय के भूखंड का नक्शा मिल रहा हैं और ना ही नगर पालिका से भवन निर्माण की अनुमति। इधर सीएमएचओ कार्यालय को चुना लगाने में पीछे नहीं हट रहा हैं।
सीएमएचओ की मिलीभगत…
वर्तमान में सीएमएचओ एचपी सिंह हैं। उनके सामने यह मामला आया है लेकिन अभी तक न तो अस्पताल खाली कराया गया और ना ही किराये पर देने वाले अंबिका प्रसाद पर कोई कार्यवाही की गई। अब सवाल यह उठता है, कि कौन सा प्रभाव इन्हें कार्यवाही करने से रोक रहा हैं। हालांकि इस मामले मे सीएमएचओ एचपी सिंह का कहना है की हमने उचित मार्गदर्शन के लिए राज्य सरकार कोई दो पत्र लिखें है लेकिन आपको पत्र उपलब्ध नहीं करवा सकते।