स्वतंत्र समय, इंदौर
भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसौदिया और दीपक जैन के खिलाफ 22 करोड़ की संपत्ती अटैच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी है। सहकारी समितियों की जमीन में किए गए घोटाले में ईडी ने प्रारंभिक तौर पर इन संपत्तियों को अटैच किया था।
ED के इस अटैचमेंट में वाधवानी, नाचानी, संघवी, पिपाड़ा की संपत्तियां शामिल
इस अटैचमेंट में हनी यानि केशव नाचानी, टनी यानि ओमप्रकाश वाधवानी के साथ ही मद्दा और सुरेंद्र संघवी के बेटे प्रतीक संघवी की डायरेक्टरशिप वाली कंपनी सिम्पलेक्स मेगा फायनेंस, मद्दा के रिश्तेदार अशोक पिपाड़ा, केशव नाचानी की पत्नी रेणु नाचानी की सपंत्तियां शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि घोटाले का आरोपी मद्दा अप्रैल 2023 से ही जेल में बंद है।
धार जमीन घोटाले के आरोपी दास गुंजाल की इंदौर में भी संपत्ति अटैच
धार जमीन घोटाले के आरोपी सुधीर दास की धार में संपत्तियां पहले ही अटैच हो चुकी है। अब ईडी ने इनकी संपत्तियां इंदौर में पाई है। इन्हें अटैच कर लिया गया है। इसमें करुणा सागर कनाडिया में फ्लैट, फोनिक्स इन्फ्राटेक बेटमा में प्लाट, लेमन सिटी में एक फ्लैट और एक फ्लैट डीएचएल इन्फ्राबुल में शामिल है। साथ ही आरोपी विक्रम गुुंजाल की पत्नी सोनाली गुुंजाल के नाम का एक घर नंदानगर में है, वह भी अटैच किया गया है।
यह संपत्तियां हुईं अटैच
- ओमप्रकाश धनवानी: खजराना सर्वे नंबर ९२ के विधिक बटांकन-1 हेक्टेयर (कीमत दो करोड़)
- मेसर्स सिम्पलेक्स इन्वेस्टमेंट एंड मेगा फायनेंस प्रा.लि.- खजरानी सर्वे नंबर ३८६, ३८७, ३९१, ३९२, ३९३ के विविा बटांकन-१.६१९ हेक्टेयर (कीमत 4 करोड़)
- अशोक पिपाड़ा बिचौली इप्सी प्लाट 27 प्रगति विहार ०.१२९ एकड़ का और मल्हारगंज 15 गिरधर नगर 2250 वर्गफीट का मकान (कीमत 2.30 व १.२० करोड़)
- समता रियलिटी: इसमें दीपक मद्दा और उनकी पत्नी समता जैन जुड़े हुए हैं। इसके आरएनटी भवन, साउथ तुकोगंज आफिस कुल 12 हजार वर्गफीट का हिस्सा अटैच हुआ है। इसकी कीमत चार करोड़ रुपए है।
- भोपाल में सी-21 माल की दुकान १०२,१०३, १११, ११२, ११४, १२१ए, १२२, १२३, १३९, १४०ए, १४६, १४७, १४८. इनकी कीमत 7 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
- रेनु नाचानी पति केशव नाचानी: सहज रेसीडेंसी में फ्लैट 1735 वर्गफीट, तेजपुर गडबडी में प्लाट ४०९१ वर्गफीट, इनकी कीमत 55 लाख व 63 लाख है।
- एमपी बुलियन केशवानाचनी की बड़ा सराफा में दुकान, इसकी कीमत 2 लाख रुपए है।
(इन सभी सपंत्तियों की कुल कीमत 22 करोड़ 19 लाख रुपए है।)