Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फ़ानी के भक्तों के लिए हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, यह ख़बर सुनकर सभी वक़्त बड़े ही ख़ुश होने वाले है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पवित्र तीर्थस्थल की वार्षिक तीर्थ यात्रा की घोषणा की है। ऐसे में बाबा बर्फ़ानी के भक्तों के लिए हाल ही में बड़ी ख़बर सामने आई है। जिसके मुताबिक़ आज 15 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है।
वही जानकारी के मुताबिक़ बता दें अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगी। वही यह 52 दिवसीय इस यात्रा में कई तरह के इंतज़ाम भी किए गए हैं। साथ ही कड़ी सुरक्षा के साथ यह यात्रा शुरू की जाएगी। वहीं हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा 2 मार्गों से होती है। इस यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालु जाते हैं और बाबा बर्फ़ानी के दर्शन करते है।
साथ ही श्रावणी मेले के दौरान इस स्थल पर बहूत ही ज़्यादा भीड़ पड़ती है। वर्ष में एक मात्र समय जब अमरनाथ गुफा तक पहुँच योग्य होता है। वहीं इस यात्रा के शुरू होने से पहले ही कई तरह के इंतज़ाम शुरू हो गए हैं। साथ ही कई सुरक्षा के कड़े नियम भी बनाए गए हैं। अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा छोटा लेकिन तीव्र बालटाल मार्ग।
वहीं इसी बीच राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मी जम्मू कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीमों का हिस्सा बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरह की भी परेशानी न हो और यात्रा अच्छे से हो सके।