स्वतंत्र समय, भोपाल/राजगढ़
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा रामद्रोही बताया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जिंदगीभर हिंदू और मुस्लिमों को लड़ाने का काम किया और वोट का रास्ता ढूंढा है। सीएम यादव सोमवार को राजगढ़ में भाजपा की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- सबसे बड़े रामद्रोही जो हर जगह रंग बदलकर बात कर रहे हैं। सुसनेर में आकर राम मंदिर और संघ की तारीफ कर रहे हैं। अरे, संघ की इतनी तारीफ करते हो तो आ जाओ शाखा में। स्वागत है आपका। कौन रोक रहा है आपको। आपको केवल वोट लेना है। ये डुप्लीकेट नहीं चलेंगे। असली रंग में आना पड़ेगा।
दिग्विजय हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने के जिम्मेदारः Mohan Yadav
सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी आपको इस बात का दुख है कि मंदिर क्यों बन रहा है। आपके मन में पाप है। पूरे हिंदू समाज को अपमानित करते हो। जीवनभर हिंदू और मुस्लिमों को लड़ाने का जवाबदार अगर कोई व्यक्ति है तो एक मात्र व्यक्ति दिग्विजय सिंह है। जिसने हमेशा हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर वोट बैंक का रास्ता ढूंढा है। सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान राम के मंदिर का भूमिपूजन भी हुआ और भगवान राम के मंदिर का लोकार्पण भी हुआ।
चुनाव को नॉन-सीरियस बना रहे हैं दिग्विजय: शिवराज
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा- जो आदमी नाटक नौटंकी कर रहे हैं, 384 फॉर्म भरवाऊंगा, चुनाव को नॉन-सीरियस बना रहे हैं। सब कुछ रहते हुए कुछ नहीं किया, वो सांसद बनकर कुछ करेंगे क्या? और फिर कांग्रेस का सांसद, कांग्रेस बची कहां भैया। कांग्रेस खत्म हो गई है। गलत फैसलों के कारण खत्म हो गई है। ऐसे नेताओं के कारण खत्म हो गई है।
यूपी के मैनपुरी में भाजपा की जीत का दरवाजा खुला: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को यूपी के मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने के बाद कहा-उत्तरप्रदेश में कभी सरकार रिपीट नहीं होती थी, लेकिन दूसर बार रिकार्ड मतों से सरकार बनी, ये दुनिया के सामने उदाहरण बना है। उन्होंने कहा-राम मंदिर के बाद अब राधे-राधे का मुद्दा है। कई सारे लोग कहते हैं, हम भी राम जी के हैं। हमने जब बुलाया तो आराम कर रहे थे, लेकिन कोई बात नहीं राम जी मंदिर बन गया, अब आगे गोपाल जी का है। मैं आपके परिवार से हूं। मेरे परिवार में कोई विधायक, सांसद नहीं है।