Loksabha Election: देश भर में सभी काफ़ी बेसब्री से लोकसभा चुनाव का इंतज़ार कर रहे थे और वह घड़ी आख़िर में आ ही गई। दरअसल, देश में आज शुक्रवार से लोक सभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो चुका है। आज 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। जानकारी के मुताबिक़ बता दें यह सीटों के आधार पर सबसे बड़ा फ़ेज़ माना जा रहा है। पहले चरण में 1,625 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
जानकरी के मुताबिक बता दें इसमें से 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार को चुना गया है। इस बार 8 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी मैदान में उतरे हुए हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें PM मोदी ने सभी से वोट डालने की अपील की है। साथ ही उन्होंने हिंदी, तमिल, मराठी, समेत 5 भाषाओं में ट्वीट कर लोगों से ख़ास अपील की है और कहा है कि वोटिंग से पहले सभी वोट अवश्य डालें।
वहीं इस चरण के बाद दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। जानकारी के मुताबिक़ मुताबिक़ कुलकुल 7 चरणों में 543 सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग ख़त्म होगी। सभी सीटों के नतीजे भी सामने जल्द ही आएंगे और नतीजों की तारीख़ 4 जून तय की गई है। वही वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक बता दें सुबह 9 बजे तक बंगाल से सबसे ज़्यादा वोटिंग दर्ज की गई है। यहाँ पर15.09 फ़ीसदी वोट पड़े।
वहीं जानकारी मिली है कि सबसे कम वोटिंग अरुणाचल प्रदेश में दर्ज की गई है। साथ ही बंगाल कूचबिहार में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच पथराव की ख़बर भी सामने आ रही है। यहाँ पर इन दोनों के बीच पथराव हो गया है।