MP Board Result 2024 : करीब 24 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चूका है। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से कक्षा 5वीं-8वीं की कक्षाओं का रिजल्ट आज यानी मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष बेहतर रिजल्ट रहने की उम्मीद पूरी हुई है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जारी कर दिया गया है।
जहां से स्टूडेंट्स या उनके अविभावक रोल नंबर एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते है। आपको बता दें कि इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक एवं 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 14 मार्च 2024 तक किया गया था। मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं क्लास में सरकारी स्कूलों के 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो 5वीं क्लास के 90.18 परसेंट बच्चे हुए हैं। इस साल एमपी बोर्ड 5वीं का कुल पास प्रतिशत 90.97% दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश बोर्ड 8वीं की परीक्षा में शासकीय स्कूलों से 86.22 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं, प्राइवेट स्कूलों में 8वीं कक्षा के 90.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा 2024 में कुल पासिंग परसेंट 87.71 रहा है। रिजल्ट भोपाल सभागार में 11:30 बजे घोषित किया गया। इस साल 5वीं और 8वीं क्लास के लगभग 24 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनका परिणाम आज जारी कर दिया गया।
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे अपना परिणाम
mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
mpbse.mponline.gov.in