इंदौर। महापौर पुष्यमित्रभार्गव ने कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो इंदौर की जानता का और सफ़ाई मित्रों का अपमान न करें और जो अपमान उन्होंने किया है उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगे। दरअसल महापौर का सिंघार को लेकर चेतावनी सिंघार के द्वारा इंदौर की स्वच्छता को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया है।
असल में इंदौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सिंघार ने कहा कि सफाई में आप सबसे ज्यादा नंबर लाते हैं, लेकिन ये आते कैसे हैं, आप भी जानते हैं इस बयान के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिंघार के साथ पूरी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सिंघार का बयान विनाश काले विपरीत बुद्धि का प्रमाण है वो इंदौर स्वच्छता प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।
स्वच्छता कर्मियों की मेहनत पर सवाल खड़ा कर रहे है यह इंदौर का नहीं बल्कि इंदौर वसियों का अपमान है और इसका जवाब इंदौर की जानता ज़रूर देगी। कांग्रेस जो थोड़ी बहुत बची है उसकी भी सफ़ाई कर के,महापौर ने सख़्त लहजे में सिंघार को चेतावनी दी है कि वो सार्वजनिक रूप से इस बयान पर माफ़ी माँगे।