स्वतंत्र समय, अमेठी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने बुधवार, 24 अप्रैल को यूपी के अमेठी में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, तिवारी जी कह रहे हैं कि घर के कागज छिपा लेना, क्योंकि जीजा जी की नजर पक्की है। चाहे जीजा हो या साला, हर कोई यहां मोदी का मतवाला है। आज यहां ट्रामा सेंटर बना है तो ये मोदी के कारण ही हुआ है। मोदी की सरकार में दिल्ली भेजा, तब से अमेठी में हमने 1 लाख से ज्यादा घर बनवाये हैं। जो काम हमने पांच में कराए, जिसमें 2 साल कोरोना में निकल गए तो तीन साल में जो काम हुआ वो पिछले 15 साल में नहीं हुआ।
Smriti Irani ने गांधी परिवार से पूछा सवाल
स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका चाहते तो क्या गरीबों के घर में नल से जल, मकान आदि नहीं दिला सकते थे। कांग्रेस पार्टी ने घोषित किया है कि वे एक-एक व्यक्ति की कमाई का हिसाब करेंगे, फिर सबकी संपत्ति ले लेंगे और जिसको चाहे उसे बांटेंगे, हम सब जानते हैं कि कांग्रेस वालों ने जब एक बार संपत्ति ले ली तो सिर्फ अपनी जेब भरी है गरीब का पैसा कभी नहीं पहुंचाया। स्मृति ने यह भी कहा कि एक समय था जब बसों में सफर करने वाले लोग अपनी सीट पर निशानी लगाने के लिए अपना रूमाल छोड़ दिया करते थे, ताकि उस पर कोई न बैठे। राहुल गांधी भी रूमाल से अपनी सीट पर निशान लगाने आएंगे, क्योंकि उनके जीजा जी की नजर इस सीट पर है। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी की यह टिप्पणी उन अटकलों के बाद आई है, जिनमें रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लडऩे की संभावना जताई जा रही थी। अमेठी लंबे अरसे से कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती रही है, लेकिन 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को शिकस्त दे दी थी। फिलहाल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा इस बार अमेठी किसकी होगी।