स्वतंत्र समय, भोपाल
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा-10 साल बाद ये देश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है। उम्मीद की जा रही थी कि सत्ताधारी दल और प्रधानमंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाएंगे और डंके की चोट पर 56 इंच छाती को दिखाकर कहेंगे कि हमने ये काम किया है।
इस पर हमें वोट दीजिए। लेकिन, यहां तो एंटी क्लाइमैक्स हो गया। चुनाव के मुहाने पर देश आकर खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी अपना काम भूल गए हैं उन्हें सिर्फ हमारे मेनिफेस्टो, कांग्रेस के न्याय पत्र के अलावा कुछ सूझ ही नहीं रहा।
मेनिफेस्टो की चर्चा के लिए Narendra Modi का शुक्रियाः श्रीनेत
पीसीसी में शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए श्रीनेत ने कहा-वे जो भी बोल रहे हैं हमारे न्याय पत्र से बोल रहे हैं। मैं नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) का शुक्रिया अदा करती हूं आपने हमारे मेनिफेस्टो की इतनी चर्चा कर दी कि हर व्यक्ति हमारा मेनिफेस्टो पढ़ रहा है। लाखों डाउनलोड हो रहे हैं। सुप्रिया ने कहा-10 साल सत्ता में रहने के बाद अगर कांग्रेस को ही कोसना था। नेहरू, इंदिरा को ही कोसना था तो आप 10 साल से क्या झुनझुना बजा रहे थे। एक बात आपको बता दें कि राहुल गांधी विंध्याचल के उत्तर में और दक्षिण में भी चुनाव लडक़र जीत सकते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार वह हिम्मत करके साउथ से चुनाव क्यों नहीं लड़ते। जबकि वे 10 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं, जनता उन्हें इतना प्यार करती है।
अमेठी, रायबरेली का फैसला कमरे में बैठकर नहीं होगा
राहुल गांधी के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लडऩे के सवाल पर श्रीनेत ने कहा- कांग्रेस पार्टी डेढ़ व्यक्तियों के मनमर्जी से नहीं चलती है। जैसे भाजपा चलती है हमारे यहां कौन कहां से लड़ेगा इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सीईसी करती है और चुनाव जो भी होगा वह कमरे में ना छुपकर बल्कि खुलकर लड़ा जाएगा। तो जैसे ही निर्णय होगा आपको बता दिया जाएगा।