MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदलते जा रहा है। यहाँ पर बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं कई कई इलाकों में ज़ोरदार धूप भी लोगों को परेशान कर रही है। इसी बीच मौसम विभाग लगातार भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट कर रहा है। बारिश के साथ ही चलने वाली तेज़ हवाएँ आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर रही है। वही मौसम विभाग की मानें तो आज भी बेमौसम बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। यह सिलसिला शुक्रवार को भी देखा गया।
शुक्रवार को कई ज़िलों में तेज आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश देखने को मिली। जिसमें रतलाम, झाबुआ, धारा, छिंदवाड़ा, आगर मालवा, राजगढ़ और सिवनी में झमाझम बारिश हुई। साथ ही इंदौर में भी बारिश का असर देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना लगातार जताई जा रही है। वहीं चेतावनी भी जारी कर रहा है।
अप्रैल के आख़िरी सप्ताह में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। शनिवार को भी कई ज़िलों में बारिश और आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिल सकता है। भोपाल, शाजापुर, बड़वानी, इंदौर और उज्जैन सहित कई ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं रीवा संभाग में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शाम से ही रीवा में तेज आँधी तूफ़ान का दौर लगातार जारी है। बेमौसम बारिश के कारण गर्मी का असर लोगों को काफ़ी काम हो रहा है। वहीं किसानों की चिंता बढ़ती हुई नज़र आ रही है।
मौसम विभाग ने आज के लिए विदिशा, बैतूल, अलीराजपुर, उज्जैन, इंदौर, अशोकनगर, खंडवा, शाजापुर,देवास, सीहोर, आगर मालवा, रतलाम, राजगढ़, नर्मदापुरम, जबुलपर सहित कई ज़िलों में भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन ज़िलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से तेज हवाएँ भी चल सकती हैं। वहीं इन ज़िलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।