स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे जनता उन्हें याद करे, जिसमें 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने, 100 स्मार्ट सिटी बनोन, गंगा की सफाई, स्विस बैंक से काला धन लाने की बात कही गई थी, हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही गई थी,लेकिन कोविड में परिजनों को खोने के बाद अब फिर चुनाव आ गया है तो इस बात का जवाब लीजिए कि ये वादे पूरे क्यों नहीं हुए।
jeetu patwari ने कहा, आज आरक्षण खतरे में है
पटवारी ( jeetu patwari ) ने कहा कि भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने कहा कि संविधान बदलने के लिए भाजपा को 400 सीटें चाहिए, राजस्थान के नागौर से भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने भी कहा है कि संविधान को बदलने के लिए हमें दोनों सदनों में भारी बहुमत की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने भी कहा कि संविधान में संशोधन या दोबारा लिखने के लिए हमें दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी इसी तरह की बात कही। इससे साफ है कि आज आरक्षण खतरे में है जनता इस पर विचार करे।
इंदौर प्रत्याशी पर लगाई धारा 307
पटवारी ने कहा कि इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी पर 3 दिन पहले 307 की धारा लगाई गई, उसको डराया गया, धमकाया गया एवं रातभर उसे विभिन्न प्रकार की यातना दी गई। सोमवार सुबह ले जाकर उसका फॉर्म वापस कराया गया और यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप जनता को वोट के अधिकार का उपयोग नहीं करना है। आपको लोकतंत्र में विश्वास है तो इस तानाशाही के खिलाफ सबको खड़ा होना पड़ेगा। सभा को राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह आदि ने भी संबोधित किया।