Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव में दो चरणों का मतदान पूरा हो गया है। इसके बाद मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सीटों को लेकर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। दरअसल, इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापस ले लिया है। अक्षय कांति बम के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, अक्षय बम द्वारा नामांकन पत्र वापस होने के बाद कांग्रेस नेता मोती सिंह ने हाई कोर्ट याचिका दायर की है और ख़ुद को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने की माँग भी की है।
वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें याचिका पर सोमवार दोपहर बाद सुनवाई होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मोती सिंह की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने यह भी जानकारी दी है कि कांग्रेस द्वारा जारी B फ़ॉर्म में दो प्रत्याशियों के नाम थे। इसमें से अक्षय बम का नाम अनुमोदित प्रत्याशी और मोती सिंह का नाम वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में दर्ज किया गया था।
इसके अलावा एडवोकेट खंडेलवाल ने यह भी जानकारी दी है कि हमने याचिका के साथ शीघ्र सुनवाई की माँग भी की है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार दोपहर बाद याचिका पर सुनवाई की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मोती सिंह का नाम इस आधार पर निरस्त किया है कि उनके फार्म पर प्रस्तावक के रूप में 10 लोगों के बजाय सिर्फ एक व्यक्ति का नाम था।