जहां शुक्रवार को शाहरुख खान की फिल्म ” पठान ” के टिकटों के दाम घटाकर 110 रुपये कर दिए गए है | वही दूसरी ओर आज कार्तिक आर्यन की फिल्म ” शहजादा ” रिलीज़ हो चुकी है| पठान की टिकटों के दाम कम होने से कार्तिक आर्यन की फिल्म “शहजादा” की मुश्किले बढ़ गयी है|
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।’पठान‘ के फिल्म मेकर्स ने एक तीर से दो शिकार किए हैं। पहला उन्होंने किंग खान के फैंस को दूसरी या तीसरी बार फिल्म को सिनेमा में देखने का मौका दिया है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने आज रिलीज हो रही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा‘ के दर्शकों को अपनी ओर खींचने का दांव भी चल दिया।
खास बात यह है कि इससे कार्तिक की फिल्म ‘शहजादा’ के फिल्म मेकर्स ने ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस पर बंपर प्रदर्शन से घबराकर अपनी फिल्म की रिलीज डेट वैलंटाइंस डे वीकेंड से एक हफ्ता पोस्टपोन करके 17 फरवरी की थी। लेकिन अब ‘पठान’ के फिल्म मेकर्स ने ‘शहजादा’ की नई रिलीज डेट पर अपनी फिल्म के टिकट रेट कम करके कार्तिक के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। हालांकि ‘शहजादा’ के निर्माताओं ने भी ‘पठान’ के सस्ते टिकटों का मुकाबला करने के लिए गुरुवार रात अपनी फिल्म के लिए एक के साथ एक टिकट फ्री का ऑफर घोषित कर दिया। हालांकि यह देखना होगा कि देर से ऑफर निकालने का ‘शहजादा’ को कितना फायदा मिल पाएगा।
फिल्म ‘शहजादा’ का एक के साथ एक फ्री टिकट वाला ऑफर
बता दें कि ‘शहजादा’ साउथ की ‘पुष्पा’ फेम तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अला बैंकुठपुरमलो’ की ऑफिशल रीमेक है। लेकिन अब ‘पठान’ के टिकट रेट सस्ते होने के कारण ‘शहजादा’ के टिकट काउंटर पर आने वाले दर्शकों के दोनों फिल्मों में बंट जाने की संभावना है। बता दें कि फिल्म ‘शहजादा’ का एक के साथ एक फ्री टिकट वाला ऑफर सिर्फ टिकट की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करने पर है। फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि प्रीमियम क्लास के दर्शक पहले ही ‘ऐंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ के टिकट एडवांस में बुक करा चुके हैं। वहीं सस्ते टिकट की चाहत में काउंटर पर जाकर टिकट खरीदने वाले दर्शक ‘पठान’ का सस्ता टिकट खरीदना पसंद करेंगे।