स्वतंत्र समय, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से गुरुवार को भारतीय सार्थक पार्टी ( Bhasapa ) के प्रत्याशी सुधीर ओझा ने अनोखे तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले प्रत्याशी ने बाबा नगरी जाकर पूजा-पाठ किया, फिर रोड शो किया। उसके बाद गले में जीत की माला की जगह सब्जियों की माला पहनकर समाहरणालय परिसर पहुंच गए। जहां उन्होंने महंगाई का विरोध करते हुए बाहरी बनाम स्थानीय के मुद्दे को लेकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उस दौरान वह अपने सिर पर सिंबल नाव भी रखे हुए नजर आए।
Bhasapa के सुधीर ने कहा लोगों की थालियां खाली हो रही हैं
सुधीर ओझा ने कहा कि भारतीय सार्थक पार्टी की ओर से मुजफ्फरपुर लोकसभा से सब्जियों की माला पहनकर नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। सुधीर ओझा ने बताया कि देश में महंगाई की मार है और लोगों की थालियां खाली हो रही हैं। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में बाहरी (लोग) हावी हैं। यहां किसी उम्मीदवार ने जीतने के बाद भी विकास नहीं किया। इस क्षेत्र की एक लंबे अरसे से स्थानीय मांग रही है और अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस दिशा में पहल नहीं की।