इंदौर : आज नर्मदा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के सभी पंप प्रातः 08:20 पर जलूद की 33 के वी लाइन पर फाल्ट होने से बंद हो गये थेI नर्मदा तृतीय चरण के 180 MLD के पंप प्रातः 09:05 पर चालू किये गये, किन्तु पुनः प्रातः 09:58 पर 33 kv फीडर लाइन पर फाल्ट होने के कारण पंप बंद हो गये I आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में जले हुए जम्पर व 132 के वी ग्रिड छोटी खरगोन पर 33 के वी बस बार के सुधार कार्य पूर्ण कर के दोपहर 03:30 पर नर्मदा तृतीय चरण के सभी पंप चालू किये गयेI
जबकि नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप सायं 06:20 पर चालु किये गये I शहर में स्थित बिजलपुर नर्मदा कंट्रोलरूम पर प्रेशर रात्री 09:00 बजे तक बनने की सम्भावना है जिसके उपरान्त टंकिया भरने का कार्य किया जाएगा I दिनांक 04.05.2024 को प्रातः जल प्रदाय में सभी टंकिया अपनी पूर्ण क्षमता से कम भर कर जल प्रदाय किया जा सकेगा I
आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार संकटग्रस्त क्षेत्रो में निगम के 86 तथा किराए के 335 टेंकरों के मध्यम से जलापूर्ति की जायेगी तथा आवश्कता अनुसार अतिरिक्त टैंकर व टेंकरों की अतिरिक शिफ्ट लगाकर जलापूर्ति की जायेगी जिसके नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा न हो I