इंदौर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए नवाचार किये जा रहे है। इसी श्रृखला में आज दिव्यांगजनों ने एकत्रित होकर क्रिकेट खेला और मतदान का संदेश दिया। लोकसभा निर्वाचन -2024 स्वीप गतिविधि के तहत आज इंदौर और उज्जैन संभाग के दिव्यांग खिलाड़ियों के मध्य व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन इमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर में सम्पन्न हुआ। जिसमें इंदौर की टीम 6 विकेट से विजयी रही।
मतदाता जागरूकता के लिये यह मैच जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग और स्मार्ट सिटी मिशन इंदौर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस मैच की विजेता टीम इंदौर को 5001 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रोत्साहन स्वरूप सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिये गये। पुरस्कार वितरण सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक श्री सुचिता तिर्की और श्री महेश शर्मा अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी इंदौर के द्वारा किया गया। प्रतिभागी दोनों टीम के खिलाड़ियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।