स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ( Bhopal ) में लोकसभा चुनाव 2023 के तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान होना है। राजधानी के बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशियों ने आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक दी है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कमरा बैठक दौर चल रहा है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुबह से ही घर-घर दस्तक दिया।
Bhopal लोकसभा सीट के लिए जनसंपर्क का दौर
भोपाल ( Bhopal ) लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक दी है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही सीहोर तथा बैरसिया में दर्जनों स्थानों पर कार्यकर्ताओं की कमरा बैठकों का दौर तेज हो गया है। इधर, कार्यकर्ताओं ने मैदान में मोर्चा संभाल लिया है और घर-घर दस्तक देने का क्रम तेज कर दिया है। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव को जिताने के लिए कमरा बैठकों और घर-घर जनसंपर्क हो रहा है। प्रत्याशी ने सोमवार दोपहर तक आधा दर्जन से अधिक बैठकों में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक जितनी मेहनत की है, बस ये आखिरी दांव की लड़ाई है। हमें थकना नहीं है और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों से मिलें, उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। कांग्रेस इस बार देश में इतिहास बदलने जा रही है। यह सब आप लोगों के दम पर ही होगा।
दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी बैठकों का आयोजन
दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मध्य क्षेत्र में विधायक आरिफ मसूद, उत्तर क्षेत्र में विधायक आतिफ अकील, गोविंदपुरा में रविंद्र साहू, गोविंद गोयल कमरा बैठकें ले रहे हैं। इसके अलावा बैरसिया, हुजूर और सीहोर में भी कार्यकर्ताओं की बैठकें चल रही हैं। शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी पटेल, वरिष्ठ नेता जहीर अहमद, दीपचंद यादव, जोधाराम गुर्जर, सीहोर में राजीव गुजराती और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं। मतदाताओं के पास पर्चियां पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है। अब कार्यकर्ताओं से कहा जा रहा है कि वे आज रात तक अपने-अपने बूथ के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने को कहें। मंगलवार सुबह सबसे पहले अपना वोट डालना है, इसके बाद फिर लोगों को अधिक वोटिंग के लिए प्रेरित करना है। लोगों को घर से निकालने का काम करना है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के भोपाल लोकसभा से प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए कार्यकर्ताओं ने सुबह घर-घर दस्तक देकर अधिक संख्या में वोट करने की अपील की। अंतिम दिन आलोक शर्मा भी धुंआधार प्रचार किया। शर्मा ने मंत्री कृष्णा गौर के साथ गोविंदपुरा विधानसभा में सघन जनसंपर्क किया। भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा अवधपुरी चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा और कृष्णा गौर का गदा भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में आलोक शर्मा के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग ने भी लोगों से संपर्क किया।