इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये आज प्रत्येक मतदान केन्द्र पर “चले बूथ की ओर” अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मतदाताओं ने अपार उत्साह और उमंग के साथ भागीदारी करते हुए गाँव और बूथ स्तर पर रैलियां निकाली। घर-घर संपर्क कर 13 मई को मतदान के लिए बुलावा दिया गया। वरिष्ठ, बुजुर्ग/दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। यह अभियान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर जिले के सभी ग्राम और वार्ड में एक साथ आयोजित किया गया। अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने हेतु सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
इंदौर जिले में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए बूथ मार्च उपरांत बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों द्वारा अलग-अलग दल बनाकर प्रत्येक ग्राम/बस्ती में घर-घर जा कर पीले चावल देकर 13 मई को मतदान हेतु मतदाताओं को आमंत्रित किया गया। मतदाताओं से संकल्प पत्र भी भरवाये गये। स्वीप अभियान के प्रभारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि क्षेत्र के वरिष्ठ, बुजुर्ग मतदाता/दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान भी गृह संपर्क के दौरान किया गया। मेगा रांगोली/मानव श्रंखला/साईकल रैली/सेल्फी पाईंट आदि स्वीप गतिविधियां भी की गई। उक्त आयोजन में केम्पस एम्बेसेडर्स/ईएलसी/चुनाव पाठशाला/रहवासी संघ/एनजीओ/वोटर अवेयरनेस फोरम को भी उक्त अभियान में सक्रिय रूप से सम्मिलित किया गया। चले बूथ की ओर अभियान अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्वीप गतिविधियों का सघन रूप से आयोजित करने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्देश दिये गये थे।
अभियान के तहत जनपद पंचायत सांवेर के ग्राम भांग्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर ढोल के साथ जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। इसमें बड़ी संख्या में युवा और अन्य नागरिक भी शामिल हुए। इसी तरह ग्राम खजूरिया में भी रैली निकाली गई। ग्राम काचरोट में महिलाओं ने रैली निकाली, उन्होंने एक जगह एकत्रित होकर मतदान करने का संकल्प भी लिया। “चले बूथ की ओर” अभियान के तहत जिले के सभी घरों में संपर्क किया गया। मतदाता पर्ची दी गई। साथ ही मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया। ग्राम टोडी में महिलाओं ने एक ही कलर की साड़ी पहनकर एकता का संदेश देने के साथ ही मतदान का संदेश भी दिया। उन्होंने रंगबिरंगी रांगोली बनाकर मतदान के महत्व को समझाया। इसी तरह के आयोजन जिले के अन्य गाँवों में भी हुये।