स्वतंत्र समय, भोपाल
जानापाव में परशुराम जयंती पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) अपने जन्मदिवस पर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान विजयवर्गीय ने बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराने वाली महिलाओं के केस वापस लेने और इसे भाजपा की साजिश बताने पर कहा कि मैं बंगाल में 6 साल रहा हूं। बंगाल में महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उन पर केस वापस लेने का दबाव डाला जाता है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनके पति की हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा-बंगाल में ला एंड आर्डर बिलकुल नहीं है। यह राहुल जी 5 दिन बंगाल में रहकर देखें कि वहां क्या स्थिति है। संदेशखाली में जो महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है इसकी सजा ममता बनर्जी को मिलेगी। क्योंकि जिन्हें देवी की तरह पूजते हैं उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ इसकी बद्दुआ ममता बनर्जी को लगेगी।
Kailash Vijayvargiya ने कहा भूरिया को करो माफ
कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने कहा कि कांतिलाल भूरिया द्वारा दो पत्नी होने पर दो लाख मिलने के बयान पर कहा कि कांतिलाल भूरियाजी की उम्र 70 साल की हो चुकी है। हमारे यहां ऐसा कहा जाता है कि बूढ़े और बच्चे कोई गलती करे तो उन्हें क्षमा कर देना चाहिए। वह भी इस श्रेणी में शामिल हो गए हैं। औवेसी द्वारा दिए गए बयान के लिए कहा कि उनके बयान से पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। पर वह यह याद रखें कि हम भी भगवान परशुराम, महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं। कोई हमारी एक आंख की ओर देखता है तो हम दोनों आंख निकाल लेते हैं।