स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन में लगे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने एक कहानी सुनाते हुए कहा- हमने केवल अपने पाले की तरफ देखा। लेकिन अगर दूसरे पाले की तरफ देखें कि जिनसे युद्ध था वो कौन थे। उनके बारे में भी तो ध्यान दें वो क्या कर रहे थे? मीटिंग के बाद दफ्तर में डिनर का भी आयोजन किया गया।
CM Mohan Yadav ने सुनाया प्रसंग
सीएम ने एक प्रसंग सुनाते हुए कहा – एक बार पांच शिष्य आश्रम से अलग-अलग प्रकार की विधाएं सीख कर निकले और वे अलग-अलग विद्या में पारंगत होकर जब आश्रम से विदा हो रहे थे, तो जंगल में उन्हें एक हड्डियों का ढेर दिखा। उनमें से एक ने कहा जिस प्राणी की ये हड्डियों हैं मैं उसका ढांचा बना सकता हूं। दूसरे ने कहा मैं मांस- मज्जा दे सकता हूं। तीसरे ने अपनी विधा बताई और चौथे ने कहा मैं प्राण डाल सकता हूं। पांचवें ने गौर से देखा तो पता चला कि वो हड्डियों का ढांचा शेर बन गया था। पांचवे शिष्य ने कहा- आप लोगों को जो करना है करो मुझे पहले पेड़ पर चढ़ जाने दो और उसके बाद उस शेर ने सबको खा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा- मैं कांग्रेस को इस भाव से देख रहा था कि कांग्रेस में जो समझदार थे वो पेड पर चढक़र अपने पास आ गए। बाकी को तो मरना ही है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा आदि मौजूद थे। यादव ने कहा- कांग्रेस में रोज कोई ना कोई नए ज्ञान की बातें दे ही देता है। कांग्रेस की तरफ से लोग कम पड़ रहे हैं क्या? बाकी पटोले ने जो कहा कि हम राम मंदिर को गंगाजल से धोएंगे।