MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इन दिनों कई ज़िलों में लगातार झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है। वहीं आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में और भी ज़्यादा भारी बारिश और आँधी तूफ़ान के साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मई के महीने में ठंडी हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश की संभावना है। साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज़्यादा बारिश पश्चिमी MP के बड़वानी में दर्ज की गई है। इसके अलावा पूरी मध्य प्रदेश के सिवनी में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। बात अगर अन्य क्षेत्रों की करें तो जैसे राजगढ़, सीहोर, भोपाल में भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ मध्यम तूफ़ान के आने की संभावनाएं मौसम विभाग ने जताई है। जिसकी हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे तक की होने की संभावनाएं है। वहीं टीकमगढ़ और दमोह के साथ-साथ श्योपुर कलां, इंदौर, देवास, अशोकनगर, पूर्वी शिवपुरी, विदिशा, पांढुर्ना, निवारी, ओरछा, खजुराहो, नरसिंगपुर, सतना, मैहर, सिवनी, नर्मदापुरम, पंचमढ़ी में भी बिजली के साथ हल्की आंधी आ सकती है।
मध्य प्रदेश केदक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिस्टर्बेंस दर्ज की जा रही है। खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम में अंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही केंद्रीय और उत्तरी भाग में आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। रात के समय में बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, अनुपपुर, अमरकंटक, डिंडोरी और उमरिया जिले में मौसम में बदलाव आने की संभावनाएं हैं।