अभिभाषक संघ गुना की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई, सर्वाधिक मत राजेश राठिया को मिले

महेश सोनी/गुना-अभिभाषक संघ के वर्ष 2023, 2024 के लिए निर्वाचन प्रक्रिया कार्यकारणी पद की मतगणना के उपरांत पूर्ण हो चुकी है । अभिभाषक संघ गुना की कार्यकारिणी के 10 पदों में सीनियर कार्यकारणी पद पर राजेश राठिया ने 307 मत, विवेक रघुवंशी ने 257 मत, पंकज मुदगल ने 239 मत, अशोक कुशवाह ने 233 मत, झब्बू लाल किरार ने 232 मत, कुलदीप गुर्जर ने 227 मत और पवन चंदेल ने 222 मत प्राप्त कर अपना-अपना स्थान सुनिश्चित किया है । वहीं जूनियर कार्यकारिणी पद पर आकाश शर्मा ने 189 मत तथा केशवेंद्र दिवाकर ने 159 मत हासिल किए हैं । जूनियर कार्यकारिणी में महिला आरक्षित पद पर जयंती परिहार निर्विरोध रही है ।

अभिभाषक संघ गुना के पदाधिकारियों के लिए हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर अरविंद रघुवंशी 240 मत, उपाध्यक्ष पद पर दुर्गा प्रसाद भार्गव 296, सचिव पद पर नृपाल सिंह यादव 180 मत, कोषाध्यक्ष पद पर जगबीर सिंह जरसोनिया 252 मत, सह-सचिव पद पर दीपेंद्र साहू 246 मत, सह-सचिव महिला पद पर रूबी खान 251 मत और पुस्तकालय अधिकारी पद पर दिनेश श्रीवास्तव 247 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए हैं । उपाध्यक्ष (कर) हेतु आरक्षित एक पद पर विक्रम बोहरे निर्विरोध रहे हैं ।