स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने सोमवार को गृह मंत्रालय को बताया कि आम आदमी पार्टी ने साल 2014 से 2022 के बीच विदेशी फंड से 7.08 करोड़ मिले। जांच एजेंसी ने बताया कि पार्टी ने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट, रिपोर्जेटेंशन ऑफ पीपल एक्ट और आईपीसी का उल्लंघन किया है। आप को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और ओमान सहित कई अन्य देशों से चंदा मिला है। ईडी को जांच में कई अनियमितताएं मिली हैं। ईडी ने बताया कि कई आप नेता व्यक्तिगत लाभ के लिए आप और उसके कई नेताओं द्वारा 2016 में फंड-रेजिंग इवेंट चलाया था और एकत्र किए गए धन की हेराफेरी भी की। ईडी ने आप नेता दुर्गेश पाठक पर भी पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है। जांच एजेंसी को आम आदमी पार्टी के कई स्वयंसेवकों के मिले ई-मेल से मिले सबूतों के आधार पर आरोप की पुष्टि की है।
पुराने सहयोगियों के ई-मेल से ED को मिले सबूत
जांच एजेंसी ने अनिकेत सक्सेना (आप के ओवरसीज इंडिया के समन्वयक), कुमार विश्वास (तत्कालीन आप ओवरसीज इंडिया के संयोजक), कपिल भारद्वाज (तत्कालीन आप के सदस्य) और दुर्गेश सहित विभिन्न आप स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों के बीच किए गए ई-मेल से मिली जानकारी के आधार पर पार्टी पर यह आरोप लगाया है। ईडी ( ED ) ने बताया कि विदेश में रहने वाले 155 लोग, 55 पासपोर्ट नंबरों का इस्तेमाल कर 404 मौकों पर कुल 1.02 करोड़ रुपए का चंदा दिया। कम से कम 71 चंदादाताओं ने 256 अवसरों पर कुल 99.90 लाख रुपए चंदा दिया। इसके लिए 21 मोबाइल नंबरों का उपयोग किया गया। विदेश में रहने वाले 75 लोगों ने 148 बार में कुल 19.92 लाख रुपए का चंदा 15 क्रेडिट कार्ड के जिए किया गया।
भाजपा अब नया मामला लेकर आई : आप
ईडी के आरोप पर आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण में फेल होने के बाद भाजपा अब यह नया मामला लेकर आई है। उन्होंने कहा कि अभी आरोपों का सिलसिला चलता रहेगा, क्योंकि भाजपा दिल्ली और पंजाब की सभी 20 सीटें हार रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ईडी नहीं, भाजपा की कार्रवाई है और आप को बदनाम करने की साजिश है। अगले चार दिनों में कई ऐसे ही गलत आरोप लगाएं जाएंगे।